CBSE बोर्ड का हैरान करने वाला ऐलान, ऐसे विद्यार्थियों को नहीं किया जाएगा प्रमोट Board Result

▶️ CBSE बोर्ड का हैरान करने वाला ऐलान

▶️ ऐसे विद्यार्थियों को नहीं किया जाएगा प्रमोट

#Loktantrakiawaaz
#CBSEBOARDNEWS
नई दिल्ली : आज देश कोरोना महामारी जैसी बहुत बड़ी समस्या से जूझ रहा है। देश में पिछले दिनों हालात इस कदर बिगड़ गए थे कि, कोरोना से संक्रमित लोगों का प्रतिदिन का आंकड़ा भी लाखों में सामने आरहा था। ऐसे में देश में पिछले कुछ समय में बहुत से ऐसे जरूरी कामों को भी रोक दिया गया, जिनका रुकना पिछले कई सालों में किसी भी हाल में मुश्किल ही था। इन्हीं में 'केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड' (CBSE) बोर्ड परीक्षा भी शामिल थी। पिछले दिनों बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने के फॉर्मूले की घोषणा की थी। वहीं, अब CBSE बोर्ड ने हैरान कर देने वाला ऐलान किया है।

➡️ CBSE की हैरान कर देने वाला ऐलान :
दरअसल, 'केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड' (CBSE) द्वारा जानकारी दी गई है कि, CBSE बोर्ड की12th की परीक्षा के रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा और इसमें ऐसे विद्यार्थियों को प्रमोट नहीं किया जाएगा। जिन्होंने प्री-बोर्ड की परीक्षा नहीं दी है या जो विद्यार्थी ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं होते थे। इस मामले में CBSE बोर्ड की तरफ से एक सर्कुलर जारी किया गया है। बोर्ड द्वारा जारी किए गए सर्कुलरमें साफ़ तोर पर कहा गया है कि, 'ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं होने वाले या प्री-बोर्ड और छमाही परीक्षा से गायब होने वाले छात्रों को अनुपस्थित माना जाएगा।'

➡️ CBSE बोर्ड करेगा तय :
बताते चलें, ऐसे विधार्थियों को लेकर अंतिम फैसला अब बोर्ड ही लेगा। बोर्ड ही तय करेगा कि, जो विद्यार्थी अनुपस्थित थे उन्हें परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा या नहीं। बोर्ड के नए सर्कुलर को अब तक लखनऊ के 185 स्कूलों में भेज दिया गया है। सभी स्कूल इसी सर्कुलर के आधार पर डिटेल अपलोड करेंगे। स्कूल को सभी विधार्थियों को साफ जानकारी देना होगी कि, जो बच्चे पूरे साल स्कूल के सम्पर्क में नहीं रहे, स्कूल की किसी परीक्षा में शामिल नहीं हुए और ऑनलाइन क्लास भी नहीं ली, ऐसे बच्चों को परिणाम में अनुपस्थित माना जाएगा।'

गौरतलब है कि, CBSE बोर्ड द्वारा 12 वीं का रिजल्ट जुलाई तक घोषित करने की बात कही गई थी।