जान लें रिजल्ट चेक करने का तरीका
#Loktantrakiawaaz
#HSCBOARDEXAMRESULT
मुंबई, 02 अगस्त : महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के विद्यार्थियों का इंतजार भी खत्म हो रहा है। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हायर सेकंडरी एग्जाम रिजल्ट 2021 की घोषणा की तारीख और समय का एलान कर दिया है। राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने अपने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है। बोर्ड ने बताया कि महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2021 जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर उपलब्ध होगा।
शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट कर बताया है कि महाराष्ट्र 12वीं परिणाम 2021 की घोषणा मंगलवार, 03 अगस्त 2021 को की जाएगी। महाराष्ट्र बोर्ड क्लास 12 रिजल्ट 2021 ऑफिशियल वेबसाइट्स पर शाम 4 बजे जारी किया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर जाकर आसानी से चेक कर सकेंगे। महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट का इंतजार 15 लाख छात्रों को है।
महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड मूल्यांकन मानदंड के अनुसार, छात्रों का मूल्यांकन कक्षा 9 और कक्षा 10 में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। कुल 100 अंकों में से 50 अंक कक्षा 9 के प्रदर्शन से होंगे। कक्षा 10 के साल भर के आंतरिक मूल्यांकन से तीस अंक आएंगे और 20 अंक व्यावहारिक या गृहकार्य या असाइनमेंट के लिए होंगे।
👉🏻 Maharashtra SSC Board Result 2021 ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: सबसे पहले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी सबमिट करें
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
स्टेप 5: अब अपना रिजल्ट चेक कर लें
स्टेप 6: भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ले लें