🔶 हास्य क्लब ने मनायी 25वी वर्षगांठ
#Loktantra Ki Awaaz
चंद्रपुर : चंद्रपुर में 25 साल पूर्व लॉफींग क्लब की स्थापना की गयी थी. इस क्लब ने हालही में अपनी स्थापना की सिल्वर ज्युबिली पूरी की. इस उपलक्ष में भानापेठ के संताजी सभागृह में वार्षिकोत्सव का शानदार आयोजन किया गया था.
इस समय डॉ. नरेंद्र कोलते, नंदीनी झाडे के अलावा जानेमाने व्यक्तित्व विकास मार्गदर्शक प्रो. श्याम धोपटे सपत्निक उपस्थित थे. दोपहर से देर शाम तक चले इस रंगारंग कार्यक्रम में नृत्य, नाटिका और गीतों की शानदार प्रस्तुतियाँ हुई. आराध्या खोब्रागडे के नृत्य ने इसमें अनूठा समां बांधा था. प्रारंभ में हास्य क्लब अध्यक्ष शोभा कछवाह ने अपने विचार व्यक्त किये. क्लब की स्थापना, उद्देश, समय के साथ इसमें हुए बदलाव और वर्तमान स्थिति पर उन्होने रोशनी डाली. इस समय मीनाक्षी भुसारी, लता केशट्टीवार, रोहीणी धकाते भी मौजूद थी. मुख्य कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा, ईशा दुर्योधन, ज्योति भूते, सोनू खोब्रागडे, अमृता गावंडे ने बहुत ही खुशमिजाज ढंग से किया और ठहाकों को कायम रखा. इस बीच तिलकसिंह ठाकुर तथा सतिश भगत ने सुरीले अंदाज में विविध गीतों की प्रस्तुतियां दी. त्र्यंबक गुल्हाने, राजेंद्र वैरागडे, शांताराम संत के साथ प्रवर्तक कमलसिंह कछवाह ने नृत्य तथा हास्य नाटिका प्रस्तूत कर कार्यक्रम में अनूठा समां बांधा. मंगेश खोब्रागडे के उम्दा प्रदर्शन ने इस कार्यक्रम में हास्य का रंग भर दिया. सभी उपक्रमों में हास्य क्लब के सदस्यों ने बढ चढ कर हिस्सा लेते हुए इसे सफल बनाने के सफल प्रयास किये. शकिला खोबरागडे ने विजेता प्रतिभागियों को पैठणी और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया.
उद्घाटन सत्र का प्रास्ताविक भाषण हास्य क्लब के प्रर्वतक कमल सिंह कछवाह ने किया. जबकि पूनम पंकज शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया. श्री मंगेश खोब्रागडे ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अहम योगदान दिया. वहीं पंकज शर्मा और चंद्रगुप्त रायपुरे ने भी उल्लेखनिय सहयोग दिया.
Silver Jubilee Laughter Festival Celebrates 25th Anniversary of Laughter Club
#SilverJubileeLaughterFestivalCelebrates
#25thAnniversaryofLaughterClub
#LaughterClub
