अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का 35 साल की उम्र में हुआ निधन #AdityaPaudwal

अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का 35 साल की उम्र में हुआ निधन

मुंबई, 12 सेप्टेंबर:  कोरोनावायरस महामारी के बीच लगातार फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबरें सामने आ रही हैं। आज सिंगर अनुराधा पौडवाल  के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन हो गया। आदित्य का निधन कुल 35 वर्ष की उम्र में हो गया।  आदित्य पौडवाल के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शौक में डूब गई ।
साल 2020 में सिनेमा जगत से कई दुख भरी खबरें आई हैं। इस साल कई लोकप्रिय सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। जिससे इनके फैंस और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं अब एक और दुखद खबर इंडस्ट्री से सामने आई है। भजन गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन हो गया है। आदित्य ने महज 35 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

गायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। आदित्य अस्पताल में भर्ती थे और उनका इलाज जारी था। शनिवार सुबह आदित्य ने अपनी आखिरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। आदित्य के अचानक दुनिया को अलविदा कह देने से उनके परिवार में पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
अनुराधा पौडवाल प्रसिद्ध भजन गायिका हैं। उनके बेटे भी मां की ही तरह भजन गायक थे। उन्होंने कई भजन गाए भी हैं। उनका नाम भारत के सबसे कम उम्र के संगीत निर्देशक के रूप में ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में भी शामिल है।