कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कल होगी वोटिंग, 137 साल के इतिहास में छठी बार होगा चुनावी मुकाबला Voting for the post of Congress President will be held for the sixth time in the history of 137 years.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कल होगी वोटिंग

137 साल के इतिहास में छठी बार होगा चुनावी मुकाबला

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में अब बस एक ही दीन का समय बचा है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे अपने पक्ष में वोट के लिए डेलिगेट्स से मुलाकात कर रहे हैं.

हालांकि, कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़ेगा का समर्थन किया हैं. लेकिन थरूर को भरोसा है कि उन्हें युवाओं का समर्थन मिलेगा. बता दें कि चुनाव के लिए सोनिया गांधी शिमला से दिल्ली लौट गई हैं. हालांकि वे अपना समर्थन किस उम्मीदवार को देंगी इसका अबतक पार्टी ने खुलासा नहीं किया है.

➡️ 137 साल के इतिहास में अध्यक्ष पद के लिए छठी बार होगा चुनावा 
कांग्रेस पार्टी के तकरीबन 137 साल के इतिहास में छठी बार यह तय करने के लिए चुनावी मुकाबला होगा कि कौन पार्टी के इस अहम पद की कमान संभालेगा. इसके साथ ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा के पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव न लड़ने पर 24 वर्ष बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति कांग्रेस अध्यक्ष बनेगा. इसे लेकर दोनों उम्मीदवार 9,000 से अधिक डेलीगेट्स को लुभाने लुभाने के लिए विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं.

➡️ चुनाव से पहले थरूर ने किया ये दावा
चुनाव से पहले मीडिया से बात करते शशि थरूर ने दावा किया कि पार्टी के युवा सदस्य उनका समर्थन कर रहे हैं, जबकि वरिष्ठ नेता दूसरे उम्मीदवार एवं उनके प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खरगे का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, वरिष्ठ नेता, खरगे का समर्थन कर रहे हैं. हम बदलाव के बारे में बात कर रहे हैं और वरिष्ठ नेता इसका प्रतिरोध कर रहे हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि पार्टी के कई पदाधिकारी खरगे के लिए प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि चुनाव गुप्त मतपत्रों के जरिये होगा और वरिष्ठ नेताओं के वोट और युवा सदस्यों के मत का मान समान है. 

➡️ एसएमएस के जरिए दोनों उम्मीदवारों ने किया प्रचार
अध्यक्ष पद के दोनों उम्मीदवारों ने देशभर में अपने समर्थन में प्रचार किया है. लेकिन राजस्थान में बीते महीने हुए सियासी संकट के चलते दोनों नेताओं ने प्रचार नहीं किया. बता दें कि राजस्थान में करीब 413 डेलिगेट्स को दोनों उम्मीदवारों ने एसएमएस के जरिए समर्थन मांगा है. वहीं मीडिया रिपोर्ट में इन बात का भी खुलासा किया गया है कि एक दिन में 4 से 5 कॉल डेलिगेट्स को किए गए हैं. 

➡️ कांग्रेस के अध्यक्ष पर के चुनाव की पूरी प्रक्रिया
▪️सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा मतदान
▪️सभी राज्यों के प्रतिनिधि अपने-अपने मतदान केंद्रों पर अपने समर्थन वाले उम्मीदवार के लिए 'टिक' चिह्न के साथ मतदान करेंगे
▪️सुचारु मतदान के लिए किए गए इंतजाम
▪️मतपेटियां 18 अक्तूबर को दिल्ली पहुंचेंगी
▪️19 अक्तूबर को मतगणना की जाएगी
▪️एआईसीसी में भी मतदान केंद्र बनाए गए
▪️AICC में 50 से अधिक लोग मतदान करेंगे
▪️पूरी मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष और स्वतंत्र होगी
▪️कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी दिल्ली में मतदान करेंगे
पार्टी सांसद राहुल गांधी 'भारत जोड़ो यात्रा' पर हैं, वह जहां हैं वहां मतदान केंद्र बनाया गया है

Voting for the post of Congress President will be held for the sixth time in the history of 137 years.

New Delhi: Now only one day is left in the election of Congress President.  Congress Presidential candidates Shashi Tharoor and Mallikarjun Kharge are meeting delegates to vote in their favour.

 However, many veteran Congress leaders have supported Mallikarjun Khadega.  But Tharoor is confident that he will get the support of the youth.  Please tell that Sonia Gandhi has returned from Shimla to Delhi for the elections.  However, the party has not yet disclosed which candidate she will give her support to.

 ️ Elections will be held for the sixth time for the post of President in the history of 137 years

 For the sixth time in the nearly 137-year history of the Congress party, an electoral contest will be held to decide who will take charge of this important post of the party.  With this, if Sonia Gandhi, Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra do not contest for the post of party president, after 24 years, someone outside the Gandhi family will become the Congress President.  In this regard, both the candidates are touring different states to woo more than 9,000 delegates.

 Tharoor made this claim before the election

 Speaking to the media ahead of the elections, Shashi Tharoor claimed that the youth members of the party are supporting him, while senior leaders are supporting another candidate and his rival Mallikarjun Kharge.  Senior leaders are supporting Kharge, he said.  We are talking about change and senior leaders are opposing it.  He admitted that many party office-bearers were campaigning for Kharge.  He mentioned that the election will be held by secret ballot and the vote of senior leaders and that of younger members have equal value.

️ Both the candidates campaigned through SMS

 Both the presidential candidates have campaigned in their support across the country.  But due to the political crisis in Rajasthan last month, both the leaders did not campaign.  Let us inform that in Rajasthan, about 413 delegates have been sought by both the candidates through SMS.  At the same time, it has also been disclosed in the media report that 4 to 5 calls have been made to the delegates in a day.

➡️ The entire process of the election of the President of Congress

 ️Voting will be held on Monday from 10 am to 4 pm
 ️The representatives of all the states will vote for the candidate they support at their respective polling stations with 'tick' symbol
 Arrangements made for smooth voting
 ️Ball boxes will reach Delhi on October 18
 Counting of votes will be done on October 19
 Polling stations were also set up in AICC
 More than 50 people will vote in AICC
 The entire voting process will be fair and free
 Congress interim president Sonia Gandhi and former PM Manmohan Singh will also vote in Delhi
 Party MP Rahul Gandhi is on 'Bharat Jodo Yatra', polling station has been set up where he is