चंद्रपूर 31 अगस्त :चंद्रपूर जिले में कोरोना का कोहराम मचा है। कल जिले में नये 270 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये साथ ही चंद्रपूर कारागृह में 71 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।
विशेष सूत्रों की माहिती के अनुसार चंद्रपूर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय आमदार को कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है। जनप्रतिनिधियों को जनता के कार्यो लिये क्षेत्र का दौरा करना होता है।
जो लोग आपके संपर्क में आयेे हैं, उन्हें खुद का परीक्षण करना चाहिए ऐसी उन्होंने नागरिकों से अपील की है। आमदार किशोर जोरगेवार ने सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए लोगों को साहस के साथ संकट का सामना करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि उनकी हालत स्थिर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल उनका स्वाब लिया गया था और उनकी रिपोर्ट मिल गई है।