केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताई मजबूरी
नई दिल्ली,13 जून : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे कांग्रेस शासित राज्यों को फ्यूल पर टैक्स में कटौती करनी चाहिए. हालांकि, प्रधान ने यह नहीं बताया कि क्या मध्य प्रदेश और कर्नाटक जैसे बीजेपी शासित राज्य भी ऐसा ही करेंगे, जहां स्थानीय टैक्स की वजह से पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है.
दरअसल, जब प्रधान से पूछा गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कह रहे हैं कि तेल के दाम बढ़ रहे हैं और केंद्र सरकार उस पर लगाम नहीं लगा पा रही है, तो केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने कहा, ''राहुल गांधी जी पहले जवाब दें, उनके शासन वाले महाराष्ट्र में क्यों महंगा है तेल, राजस्थान में क्यों महंगा है तेल, पंजाब में क्यों महंगा है तेल. ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयान राहुल गांधी ही दे सकते हैं.''
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने कहा, ''अभी-अभी 1 लाख करोड़ रुपये खर्च करके प्रधानमंत्री जी ने 8 महीने मुफ्त में खाद्यान देने के लिए, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की है.''
तेल के मुद्दे पर राहुल को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी जी को गरीबों के प्रति इतनी चिंता है तो वह अपने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी को आदेश दें. आज मुबंई में सबसे महंगा इसलिए है क्योंकि महाराष्ट्र का टैक्स देश के अंदर सबसे ज्यादा है. राजस्थान का टैक्स पेट्रोल के ऊपर देश में सबसे महंगा है, वहां पर पहले घटाएं.''
पिछले करीब 6 हफ्ते से कम वक्त में पेट्रोल 5.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 6.25 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने और ऊंचे केंद्रीय और राज्य करों की वजह से वाहन ईंधन के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.